फ्रांस को अगले मैच में करना होगा बेहतर प्रदर्शन : कोच डेसचेम्पस
कजान, 16 जून (आईएएनएस)| फ्रांस के मुख्य कोच दिदिएर डेसचेम्प्स ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम को फीफा विश्व कप के अपने अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
फ्रांस ने शनिवार को ग्रुप-सी के पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी।
कोच ने मैच के बाद कहा, पहला मैच हमेशा से बड़ा होता है। हम इससे बेहद खुश हैं कि हमने काफी मुश्किल मुकाबला जीता।
फ्रांस के एंटोइने ग्रीजमैन, कयालिन म्बाप्पे और ओउसमाने डेम्बेले आस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकतर मौकों पर गोल करने में असफल साबित हुए थे।
कोच ने कहा, हमारे खेल में पास देने में तेजी की कमी थी। हम मैदान में ज्यादा तेजी नहीं दिखा पाए।
उन्होंने कहा, हमने अच्छा मैच नहीं खेला। उनको हालांकि सिर्फ एक मौका मिला वो भी पेनाल्टी जिसे उन्होंने पूरी तरह से भुनाया। मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा क्योंकि ऐसा लगेगा कि मैं बहाने बना रहा हूं।
मैच में एक समय स्कोर 1-1 से बराबर था और लग रहा था कि परिणाम ड्रॉ होगा, लेकिन पोग्बा ने 81वें मिनट में गोल कर फ्रांस को मैच में वापस लाकर उसे जीत दिला दी।