IANS

कोचिंग संस्थानों व ट्यूटर्स के लिए क्लासप्लस ऐप लांच

जयपुर, 16 जून (आईएएनएस)| देश भर के कोचिंग संस्थानों को उनकी प्रबंधन गतिविधियों को सरल बनाने और ट्यूटर्स एवं अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रदर्शन के बारे में अपडेट रखने के लिए क्लासप्लस ने एक ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए संस्थानों को अपनी गतिविधियों को डिजिटाइज्ड करने में सहायता मिलेगी। इस ऐप के द्वारा ट्यूशन सेंटर्स अटेंडेंस ले सकते हैं, नोट्स और मैसेज भेज सकते हैं, ऑनलाइन टेस्ट ले सकते हैं और माता-पिता को उनके बच्चों के प्रदर्शन के बारे में अपडेट कर सकते हैं।

क्लासप्लस के निदेशक भास्वत अग्रवाल ने कहा, हमने लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति की है। ट्यूटर्स वास्तविक जीवन के सुपरहीरो हैं और हम उनके व्यवसाय को बढ़ाने में सहायक बनना चाहते हैं। अपने छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रोडक्ट दिखाने के बाद हमारे साथ जुड़े हुए कई संस्थानों ने अपने एडमिशन में 25 फीसदी से अधिक वृद्धि देखी है।

इस ऐप के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य शिक्षकों को सशक्त बनाना है और उन्हें प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ शिक्षण पर्सनलाइज करने में मदद करना है।

भास्वत ने निष्कर्ष निकाला, हमें कई ट्यूटर्स से उनके शहर में लांच करने का सुझाव मिला है और यह उनकी सेवा करने की ओर छोटा सा कदम है। छात्रों और माता-पिता के बीच स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ, अब वे शिक्षा के लिए भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहते हैं।

यह प्लेटफार्म एंड्रॉइड, आई फोन के साथ वेब पर भी उपलब्ध है। क्लासप्लस इस तरह का सबसे किफायती प्रोडक्ट है और पूरे देश में 700 से अधिक शिक्षक एवं 50,000 से अधिक स्टूडेंट्स एंड पेरेंट्स इससे जुड़ चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close