नौसेना ने कारोबारी जहाज एसएसएल कोलकाता का लंगर गिराया
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| नौसेना की पूर्वी कमान ने शनिवार को एक जटिल ऑपरेशन के तहत बुधवार से ही जल रहे व्यापारिक जहाज एसएसएल कोलकाता पर हेलीकॉप्टर से एक मारको अधिकारी को उतारा। जहाज पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों ने गुरुवार को सागर द्वीप पर जहाज को खाली कर दिया। बंगाल की खाड़ी में जहाज में आग लग गई थी।
एक बयान के अनुसार, मरीन कमांडो अधिकारी ने जहाज के अगले हिस्से की स्थिति की जांच की और जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों को निकालने के लिए 42 सी हेलीकॉप्टर की मांग की।
चारों की टीम ने जहाज का लंगर गिराकर उसे आगे बढ़ने से रोक दिया।
उसके बाद टीम ने जरूरत पड़ने पर रस्सी से खींचकर ले जाने के नाविक कला की तैयार की।
हेलीकॉप्टर टीम के चारों सदस्यों को वापस अड्डे पर ले आया।
इससे पहले पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख फ्लैग ऑफिसर करमबीर सिंह ने निर्देश दिया था कि सुंदरवन डेल्टा की ओर बढ़ रहे जहाज को रोका जाए, क्योंकि जहाज का तापमान ज्यादा होने से वहां जहाज के पलटने की स्थिति में उसमें भरे तेल से प्रदूषण के कारण पारिस्थितिकीय संकट पैदा हो सकता है।