फडणवीस ने अमेरिका में हाइपरलूप परीक्षण स्थल का दौरा किया
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने वर्जिन हाइपरलूप वन के लास वेगास स्थित एक परीक्षण स्थल का दौरा किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। फडणवीस ने यह यात्रा राज्य सरकार और रिचर्ड ब्रैनसन की अगुवाई वाले वर्जिन समूह के बीच मुंबई-पुणे हाइपरलूप के निर्माण के लिए किए गए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के बाद की है।
उनके साथ कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉब लायड भी थे। उन्होंने प्रदर्शन ट्रैक का अध्ययन किया और महाराष्ट्र में इस प्रौद्योगिकी की तैनाती में तेजी लाने के लिए चर्चा की।
फडणवीस इससे पहले दुबई में थे और वे अमेरिका के बाद कनाडा जाएंगे।
पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) ने मुंबई से पुणे के बीच की दूरी तीन घंटे से घटाकर 25 मिनट करने के लिए हाइपरलूप परियोजना के लिए समझौता किया है।
राज्य सरकार और कंपनी ने पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन पूरा कर लिया है और पीएमआरडीए ने 15 किलोमीटर के परीक्षण ट्रैक के निर्माण के लिए जगह की पहचान कर ली है, जिसका निर्माण अगले साल किया जाएगा।
परीक्षण की सफलता के बाद, पूर्ण इलेक्ट्रिक हाइपरलूप का निर्माण चार सालों के अंदर या 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 20,000 करोड़ रुपये होगी।