पंजाब : अमरिंदर ने आप नेता के बयान पर सफाई मांगी
चंडीगढ़, 16 जून (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सुखपाल सिह खरा के सिख जनमत संग्रह 2020 का समर्थन कर अलगाववाद को बढ़ावा देने पर उन्हें आड़े हाथ लिया। उन्होंने एक बयान में खरा के जनमत संग्रह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही कहा कि विपक्ष के नेता बिना इतिहास बोध और उनके इस कदम से किसी भी संभावित खतरे को जाने बिना अपने राजनीतिक गतिविधि में संलिप्त है।
उन्होंने कहा, पंजाब और इसके लोगों को अतिवादियों द्वारा चलाए गए अलगाववादी अभियान की वजह से वर्षो तक मुसीबत उठानी पड़ी है। ऐसा लगता है, खरा पूरी तरह से अपने कुत्सित विचारों के खतरों से अनभिज्ञ हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी जो विवादास्पद जनमत संग्रह का समर्थन करता है, जो कि स्पष्ट तौर पर देश के सौहार्द को बर्बाद करने के लिए बनाया गया है, वह देश का समर्थक नहीं हो सकता। खरा का पक्ष दर्शाता है कि वह भारत को विभाजित किए जाने का समर्थन करता है।
मुख्यमंत्री ने यह जानने की मांग की कि क्या अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप का केंद्रीय नेतृत्व खरा के बयान का समर्थन करता है?
उन्होंने कहा, यह जानना महत्वपूर्ण है कि केजरीवाल खुद पिछले वर्ष पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार करने के दौरान खालिस्तान समर्थकों से मेल-जोल बढ़ा रहे थे।
अमरिंदर ने कहा, आप नेतृत्व को इस संवेदनशील मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए, जिसमें भारत की शांति को बर्बाद करने और पंजाब को फिर से आतंकवाद के दिनों में वापस भेजने की क्षमता है।