सऊदी अरब ने खिलाड़ियों सजा देने की खबरों का खंडन किया
मॉस्को, 16 जून (आईएएनएस)| सऊदी अरब फुटबाल महासंघ ने रूस में जारी फीफा विश्व के 21वें संस्करण के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाफ मिली 0-5 की हार के बाद अपने टीम के खिलाड़ियों को सजा देने की खबरों को खंडन किया। समचार एजेंसी स्पुटनिक के अनुसार, सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ ने देश के खेल मंत्री तुर्क अल-शेख के बयान को भी खारिज किया जिसमें उन्होंने कुछ खिलाड़ियों पर कथित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की ओर इशारा किया था।
मंत्री ने टीम के हार की भी जिम्मेदारी ली थी जिसका महासंघ के अधिकारियों ने खंडन किया।
इससे पहले, अल-शेख ने पहले मैच में हार के बाद कथित तौर पर कहा कि गोलकीपर अबदुल्लाह अल मायूफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हवास्वी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अल-सेख ने ट्वीट किया, हमने टीम के खिलाड़ियों के लिए सबकुछ किया। हमने तीन वर्षो तक उनके खर्चे उठाए, सबसे बेहतरीन कोच को टीम की जिम्मेदारी दी लेकिन सच्चाई यही है और हमें इसे मानना होगा।