दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मुस्लिम समु़दाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया। इस मौके पर राजनेताओं ने शुभकामनाएं दी और कई नेताओं ने संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की। धरना दे रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
कई लोगों ने जामा मस्जिद, मक्की मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, मस्जिद मिलिया इस्लामिया, मस्जिद फैज-ए-इलाही में ईद की विशेष नमाज अदा की, और उसके बाद अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
वकील अकरम खान ने कहा, एक महीने लंबे उपवास के बाद, हम अपने रिश्तेदारों के साथ मिठाइयां बांटकर ईद मनाते हैं। हम दुआ करते हैं और गरीबों को कपड़े व मिठाइयां बांटते हैं।
पुरानी दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द्र के लिए नमाज अदा की गई।
पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन उन मुस्लिम राजनीतिज्ञों में शामिल थे, जिन्होंने संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की।
केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के ईद मिलन कार्यक्रम में शिरकत की।
वहीं हुसैन की तरफ से आयोजित ईद मिलन में राजनाथ सिंह के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, एल. के. आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने शिरकत की।