IANS

फीफा विश्व कप के दौरान आतंकी हमले की अमेरिकी चेतावनी

वॉशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार ने अपने निवासियों को रूस में जारी फीफा विश्व कप के दौरान संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी है। अमेरिका ने विश्व कप के दौरान हमले की संभावना जताते हुए अपने लोगों को रूस जाने पर दोबारा विचार करने को कहा है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा है, बड़े स्तर के आयोजन जैसे कि विश्व कप पर आंतकियों की नजरें हो सकती हैं।

परामर्श में कहा गया हे, हालांकि विश्व कप की सुरक्षा अच्छी होगी, लेकिन आतंकवादी स्टेडियम, प्रशंसकों की जगहों, पर्यटन स्थल, यातायात स्थल तथा अन्य स्थानों को निशाना बना सकते हैं।

बयान में कहा गया है, आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के स्थानों को निशाना बना सकते हैं।

सभी कारणों को देखते हुए अमेरिका ने रूस को इस समय अलर्ट के स्तर तीन पर रखा है। इनके अलावा पाकिस्तान, क्यूबा, तुर्की, होण्दुरास में भी आंतकी हमले होने की संभावना है।

आंतकी हमले के अलावा अमेरिकी सरकार ने कहा कि उसके निवासी रूस में शोषण, दुर्व्यवहार के शिकार हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close