फेसबुक मैसेंजर एप क्रैश? नया अपडेट अपनाएं
सैन फ्रैंसिस्को, 16 जून (आईएएनएस)| फेसबुक के मैसेंजर एप में ताजा अपडेट से आईओएस यूजर में एप की लगातार हो रही गड़बड़ी दूर की जा सकती है। अमेरिकी मीडिया ‘द वर्ज’ की रपट में शुक्रवार को कहा गया है कि वर्जन 170.0 में बग था और कंपनी ने पहले ही एप्पल में 170.1 सुधार पेश किया है।
यूजर अब एप स्टोर के अपडेट टैब में ‘मोर’ को टेप करके वर्जन की पहचान कर सकते हैं।
‘द वर्ज’ के अनुसार, कई लोगों ने देखा कि पहले के संस्करण (170.0) को अपडेट करने पर एप लगातार खराब हो रहे थे। यूजर ने पाया कि मैसेंजर शुरु में अच्छी तरह खुलता है, लेकिन जब वे दूसरे एप पर जाते हैं और वापस मैसेंजर पर आते हैं तो वह काला हो जाता है और आईफोन के होम स्क्रीन को क्रैश कर देता है।
फेसबुक के प्रवक्ता के अनुसार, फेसबुक समस्या से अवगत है और नए अपडेट पर काम कर रहा है।
‘सीनेट’ की रपट के अनुसार, फेसबुक ने अब इस बात की पुष्टि की है कि नये अपडेट से समस्या का समधार हो जाना चाहिए।