चंडीगढ़ में बारिश, धूल-प्रदूषण से राहत मिली
चंडीगढ़, 16 जून (आईएएनएस)| चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों पंजाब और हरियाणा में बारिश की बौछारें पड़ने से सघन धूल कणों और प्रदूषण से राहत मिली है, जो पिछले दो दिनों से क्षेत्र में फैला हुआ था। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रात की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और धुंध छटकर सबकुछ साफ नजर आने लगा है। हालांकि, आसमान में बादल छाए होने से दिन में और बौछारें पड़ने की संभावना है।
पिछले दो दिनों में चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में धूलभरा मौसम देखने को मिला और दृश्यता कम होने के चलते यहां 30 में से 27 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।
स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को शहर में सुबह 8.30 बजे तक 21.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति ऑब्जर्वेटरी शुक्रवार सुबह पीएम2.5 औसतन 572 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। गुरुवार को यह 360 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था।