IANS

चीन का पलटवार, अतिरिक्त शुल्क के लिए अमेरिकी सामान की सूची तैयार

बीजिंग, 16 जून (आईएएनएस)| चीन ने शनिवार को उन अमेरिकी सामानों की सूची तैयार की है, जिन पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। चीन यह कदम अमेरिका द्वारा चीनी सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने के ऐलान के बाद प्रतिक्रियास्वरूप उठा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के कस्टमस टैरिफ कमिशन ने लगभग 50 अरब डॉलर मूल्य के 659 अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया। इस फैसले को स्टेट काउंसिल की मंजूरी मिल गई है।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, लगभग 34 अरब डॉलर मूल्य के 545 उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए गए हैं, जिनमें कृषि उत्पाद, वाहन, जलीय उत्पाद शामिल हैं। यह कदम छह जुलाई 2018 से प्रभावी होगा।

हालांकि, बाकी सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की तारीख का बाद में ऐलान किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close