अमेरिका : सैन फ्रांसिस्को की मेयर बन लंदन ब्रीड इतिहास रचेंगी
सैन फ्रांसिस्को, 14 जून (आईएएनएस)|अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नागरिक लंदन ब्रीड अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की मेयर बनकर इतिहास रचने जा रही हैं। मेयर के चुनाव में उनके खिलाफ खड़े प्रतिद्वंद्वी कैलिफोर्निया के सीनेटर मार्क लेनो ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
लेनो ने बुधवार को सिटी हॉल में संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने आज सुबह सुपरवाइजर लंदन ब्रीड को फोन कर उनकी जीत पर बधाई दी और निजी एवं पेशेवर तौर पर उनकी हर सफलता की कामना की।
लेनो ने सैन फ्रांसिस्को के बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स की निवर्तमान अध्यक्ष लंदन ब्रीड को एक बेहतरीन युवा महिला बताया।
लेनो को ब्रीड से 1,861 वोट कम मिले और जब लेनो ने इस दौड़ से बाहर होने का ऐलान किया, तब तक मतगणना हो रही थी।
सैन फ्रांसिस्को निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, ब्रीड को मंगलवार को कुल वोटों में से 111,446 वोट मिले जबकि लेनो को 109,585 वोट मिले।