लीसा हेडन ने महिला सशक्तिकरण के लिए सौंदर्य ब्रांड से मिलाया हाथ
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| मॉडल एवं अभिनेत्री लीसा हेडन ब्यूडी ब्रांड ‘माइग्लैम’ के साथ मिलकर एक अभियान शुरू कर रही हैं, जो भारतीय महिलाओं में छेड़खानी जैसी घटनाओं पर मुखर होने के लिए खुद में आत्मविश्वास पैदा करने का आह्वान करेगा। इस अभियान का नाम ‘टर्न ऑन योर आइस’ है।
इस अभियान का लक्ष्य भारत में सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों के भीतर मौजूद उदारता के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
लीसा ने एक बयान में कहा, यह एक ऐसा अभियान है, जिसके साथ मैं खुद को जोड़ सकती हूं, क्योंकि मैंने इसका अनुभव किया है और महिलाओं को हर दिन ऐसे अनुभवों का सामना करना पड़ता है। यह समय है कि हम आत्मविश्वास के साथ अपनी जमीन पर खड़े हैं और हम शर्म महसूस नहीं कर रहे।
माईग्लैम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मलाइका महातने ने कहा, पुरुषों द्वारा टकटकी लगाकर देखना छेड़खानी और यौन दुर्व्यवहार का पहला कदम होता है। माइग्लैम टर्न ऑन योर आइस अभियान के साथ हम महिलाओं को सशक्त बनाना और जड़ से समस्या को खत्म करना चाहते हैं।