देश की आर्थिक सेहत खराब, मोदी अपनी फिटनेस दिखा रहे : गहलोत
जयपुर, 13 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके व्यायाम का एक वीडियो पोस्ट करने के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन के प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाए हैं।
गहलोत ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री अपनी फिटनेस दिखाने में व्यस्त हैं, जबकि देश कई गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है।
गहलोत ने कहा, देश कई समस्याओं से जूझ रहा है, देश की अर्थव्यवस्था की सेहत नाजुक है, पाकिस्तान रोज हमारे सैनिकों और अफसरों को मार रहा है, किसान तनाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री का जुनून अपनी फिटनेस को लेकर है।
गहलोत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को मोदी की तरफ से दिए गए फिटनेस चैलेंज की भी खिल्ली उड़ाई। गहलोत ने कहा, कई समस्याओं से जूझ रहे इतने बड़े देश के प्रधानमंत्री विपक्ष के नेताओं को फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं, यह सब बेतुका लग रहा है। क्या मोदीजी शासन और समस्याओं से जूझने की अपनी गंभीरता खो चुके हैं?