IANS

बिहार में 1 करोड़ रुपये की शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

मोतिहारी, 13 जून (आईएएनएस)| बिहार में पूर्ण शराबबंदी हुए करीब दो साल गुजर गए परंतु अभी भी अवैध शराब का धंधा जारी है। पुलिस ने बुधवार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र से 500 पेटियों में रखी 18,000 से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की हैं। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। पीपराकोठी के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झखरा गांव के सुनील सिंह उर्फ पप्पू सिंह के दरवाजे पर एक बड़े ट्रक से देश में निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तो मुख्य सरगना अपने कुछ साथियों के साथ बच निकला, जबकि वहां से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान दयाकांत ठाकुर और उमेश यादव के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि जब्त शराब हरियाणा निर्मित है, जिसे बिहार में खपाना था। उन्होंने बताया कि कारोबारी के घर की तलाशी के दौरान जमीन के अंदर छिपाकर रखे शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान 500 पेटियों में रखे करीब 18,000 शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। घटनास्थल से ट्रक और एक बाइक भी जब्त किया गया है। पुलिस फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close