मैच से पहले इंग्लैंड के स्ट्राइकर रैशफोर्ड चोटिल
मास्को, 13 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के युवा स्ट्राइकर मार्कोस रैशफोर्ड अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और अब फीफा विश्व कप में 18 जून को ट्यूनीशिया के खिलाफ होने वाले पहले मैच में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि कोच गैरेथ साउथगेट का कहना है कि उन्हें हल्की चोट लगी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड की टीम मंगलवार को सेंट पीर्ट्सबर्ग पहुंची। उससे पहले उसने विश्व कप पूर्व अभ्यास मैच में जर्मनी और ब्राजील के साथ ड्रॉ खेला था और नाइजीरिया तथा कोस्टा रिका को हराया था।
साउथगेट ने कहा, मार्कोस को हल्की चोट लगी है। यह ज्यादा गंभीर नहीं है। हम अगले अभ्यास सत्र से पहले इसे देखेंगे।
इंग्लैंड की टीम इससे पहले फ्रांस में हुए 1998 के विश्व कप में अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया से भिड़ी थी जब उसने अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया को 2-0 से मात दी थी।