चीन का फूलदान 1.4 करोड़ यूरो में बिका
पेरिस, 13 जून (आईएएनएस)| फ्रांस में दशकों तक एक जूते के डिब्बे में बंद चीन का फूलदान 1.42 करोड़ यूरो में बिका है। पेरिस के सोथबी में मंगलवार को फूलदान की नीलामी की गई थी और यह अनुमानित मूल्य से 20 गुना अधिक पर बिका।
‘बीबीसी’ के अनुसार, फ्रांस में सोथबी द्वारा बेचे गए किसी एक वस्तु की यह सबसे ऊंची कीमत है।
सोथबी के एशियन आर्ट्स विशेषज्ञ ओलिवियर वालमीर ने कहा, विक्रेता रेलगाड़ी, और फिर मेट्रो की सरवारी कर और उसके बाद पैदल चलकर अखबार से ढके जूते के डिब्बे में फूलदान रखकर मेरे कार्यालय पहुंची थी।
उन्होंने कहा, जब उसने डिब्बे को मेरी टेबल पर रखा और हमने उसे खोला तो हम सभी उस पीस की सुंदरता देख चकित हो गए।
ओलिवियर ने कहा, यह कला का बड़ा नमूना है।
30 सेंटीमीटर बल्ब के आकार का फूलदान हरे, नीले, पीले और बैंगनी रंगों से रंगा है। इसे किंग राजवंश के सम्राट के लिए असाधारण रूप से संरक्षित चीनी मिट्टी से बनी वस्तु के रूप में वर्णित किया गया है।