IANS

एचडीएफसी कैपिटल ने एटीएस होमक्राफ्ट में हिस्सेदारी खरीदी

नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)| रियल एस्टेट फर्म होमक्राफ्ट ने बुधवार को कहा कि उसने एचडीएफसी कैपिटल किफायती रियल एस्टेट फंड में अपनी अल्पमत हिस्सेदारी को कम किया है।

रियल एस्टेट फर्म के मुताबिक, यह निवेश एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा प्रबंधित फंड के द्वारा की गई है, जोकि एचडीएफसी की 100 फीसदी स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी है। यह अचल संपत्ति क्षेत्र में दुर्लभ निवेश में से एक है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, होमक्राफ्ट किफायती और मध्य आय वर्ग की हाउसिंग में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जो कि आंतरिक संसाधनों, कर्ज और निजी इक्विटी फंडों का मिश्रण होगा।

एटीएस समूह की कंपनी इस रियल एस्टेट फर्म को अगले 3-5 सालों में 6,000-6,500 इकाइयों की बिक्री की संभावना है, जिससे 60-75 करोड़ डॉलर राजस्व की उम्मीद है।

एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेनु सूद कर्नाद ने एक बयान में कहा, किफायती हाउसिंग खंड में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि सरकार भी इसके लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजना चला रही है। एचडीएफसी इस सेगमेंट में अपने प्रयास के लिए एटीएस जैसे प्रतिष्ठित डेवलपर के साथ साझेदारी करके खुश है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close