IANS

अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा को मिली 2026 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी

मॉस्को, 13 जून (आईएएनएस)| मॉस्को में आयोजित 68वीं फीफा कांग्रेस सम्मेलन में बुधवार को अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा ने 2026 फीफा विश्व कप की संयुक्त मेजबानी हासिल कर ली। वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा ने संयुक्त रूप से 2026 विश्व कप के लिए दावेदारी पेश की थी। दावेदारी के चुनाव में इन्होंने मोरक्को को हराया है।

फीफा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी का कार्यभार सौंपा गया है।

कांग्रेस में 200 से अधिक राष्ट्रीय फुटबाल संघों ने मतदान किया। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा की संयुक्त दावेदारी को 134 वोट मिले। मोरक्को को 65 वोट मिले।

अमेरिकी फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कार्लोस कोरडेरियो ने कहा, यह अद्वितीय है और उत्तरी अमेरिका में फुटबाल जगत के लिए बहुत बड़ा पल है।

2026 में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में 32 के बजाए 48 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे, वहीं कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे। अमेरिका में क्वार्टर फाइनल मैच भी खेले जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close