IANS
ईयू ईरान परमाणु समझौते का पक्षधर
स्ट्रासबर्ग (फ्रांस) 13 जून (आईएएनएस)| विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के उच्च प्रतिनिधियों ने यूरोपीय संसद में ईरान परमाणु समझौते के प्रति ईयू का सहयोग जताया है। ईरान और संयुक्त राष्ट्र के पांच स्थाई सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और ईयू ने वियना में 2015 में संयुक्त समग्र कार्ययोजना (जेसीपीओए) पर हस्ताक्षर किए थे।
अलग कर दिया था।
ईयू की उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोगरिनी ने मंगलवार को ईपी को बताया कि ईयू ईरान परमाणु समझौते का समर्थन करना जारी रखेगा।
मेगरिनी ने कहा कि ईयू की सुरक्षा और क्षेत्र में सुरक्षा के लिए इस समझौते को जारी रखना जरूरी है।