फ्रांस पुलिस ने बंधकों को मुक्त कराया, हमलावर गिरफ्तार
पेरिस, 13 जून (आईएएनएस)| फ्रांस के सुरक्षा बलों ने मध्य पेरिस में बंधक बनाए गए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया है और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। आतंरिक मंत्री गेरार्ड कोलोंब ने ट्विटर पर लिखा, हमलावर गिरफ्तार है और बंधक खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने पुलिस की विशेषतौर पर बीआरआई इकाई के पेशेवर और त्वरित प्रतिक्रिया रवैये की सराहना की।
आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘एफे’ को बताया, घटना मंगलवार शाम चार बजे एक मीडिया संस्थान में घटित हुई जब हमलावर ने करीब तीन लोगों को बंधक बना लिया।
फ्रांसीसी पुलिस सूत्रों ने ‘एफे’ को बताया कि ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जो बताता हो कि यह मामला आतंकवाद से जुड़ा है।
ऑनलाइन प्रकाशन एक्टु17 ने कहा कि हमलावर ने अपने पास दो बम होने का दावा किया था और वह पेरिस में ईरानी राजदूत और फ्रांसीसी सरकार से बात करना चाहता था।
अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि हमलावर के पास एक चाकू था।