IANS

प्राथमिकी और आरोप बगैर हुई पूछताछ : चिदंबरम

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में मंगलवार को पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम से पूछताछ की।

इसके बाद चिदंबरम ने एक बार फिर कहा कि यह सब तब हो रहा है, जब उनके खिलाफ न तो कोई प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज है और न ही उनपर कोई आपराधिक आरोप है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में एक बार फिर पूछताछ की। मैंने याद किया कि मेरे खिलाफ न कोई प्राथमिकी दर्ज है और न ही कोई आपराधिक आरोप है।

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी पर 10 जुलाई तक अंतरिम रोक लगा दी है तथा चिदंबरम को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close