क्वींस क्लब टूर्नामेंट में खेलेंगे जोकोविक
लंदन, 12 जून (आईएएनएस)| सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक इस साल क्वींस क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। ब्रिटेन के लॉन टेनिस एसोसिएशन (एलटीए) ने इसकी घोषणा की।
एलटीए की वेबसाइट पर जारी बयान में जोकोविक ने कहा, मैं फीवर-ट्री चैम्पियनशिप खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। 10 साल पहले मैं इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था और उसकी अच्छी यादें मेरे पास हैं। मैंने युगल वर्ग का खिताब जीता था।
जोकोविक ने 2008 में क्वींस क्लब टूर्नामेंट के फाइनल का सफर तय किया था, लेकिन वह राफेल नडाल से खिताबी मुकाबले में हार गए थे।
सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी ने कहा, इस टूर्नामेंट का वातावरण हमेशा अच्छा होता है और मैं ब्रिटेन के प्रशंसकों के सामने खेलने का इंतजार कर रहा हूं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींस क्लब टूर्नामेंट का आयोजन 18 जून से हो रहा है और इसका फाइनल मैच 24 जून को खेला जाएगा।
जोकोविक ने कहा कि रोम और पेरिस में रोमांचक टूर्नामेंटों के बाद वह नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं। अपनी कोहनी की चोट से काफी समय तक जूझने के बाद उन्हें खेल में काफी संघर्ष करना पड़ा।
जोकोविक का कहना है कि यह टूर्नामेंट विंबलडन की तैयारी के लिए बेहतरीन अवसर होगा।
उल्लेखनीय है कि दो जुलाई से ऑल इंग्लैंड क्लब में साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का आयोजन होगा।