IANS

एसीटी फाइबरनेट का श्याओमी टीवी यूजर्स के लिए विशेष इंटरनेट प्लान

बेंगलुरू, 12 जून (आईएएनएस)| इंटरनेट सेवा प्रदाता एसीटी फाइबरनेट ने मंगलवार को श्याओमी के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसमें मी एलईडी टीवी यूजर्स के विशेष इंटरनेट ब्राडबैंड प्लान्स की पेशकश की गई। इस साझेदारी के तहत, एटीसी फाइबरनेट दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में वैयक्तिकृत ब्रॉडबैंड योजनाएं 12 जून से पेश की जाएंगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, हम श्याओमी के साथ मिलकर टीवी यूजर्स को हाई-स्पीड फाइबर कनेक्शन मुहैया कराएंगे, ताकि वे अपने व्यूइंग अनुभव को जीवंत बना सकें।

मी एलईडी टीवी खरीदनेवाले यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान्स का एक महीने का मुफ्त ट्रायल मिलेगा।

श्याओमी इंडिया के उत्पाद प्रबंधक (मीटीवी) संदीप साहू ने कहा, मी एलईडी टीवी 5,00,000 घंटों से अधिक का कंटेट पेश करता है और हमें भरोसा है कि एसीटी फाइबर नेट का विश्वसनीय और उच्च गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी हमारे यूजर्स को समृद्ध अनुभव प्रदान करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close