IANS

डीडीसीए का खोया सम्मान लौटाना चाहता हूं: रजत शर्मा

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का चुनाव लड़ने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के मुख्य संपादक रजत शर्मा का कहना है कि वह डीडीसीए का खोया सम्मान वापस लौटाना चाहते हैं। रजत शर्मा 30 जून को होने वाले डीडीसीए के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वह अध्यक्ष पद के लिए इस चुनाव में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने यहां ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब में डीडीसीए का चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की। रजत शर्मा के अलावा उनकी टीम पैनल से राकेश बंसल (उपाध्यक्ष), विनोद तिहरा (सचिव), ओम प्रकाश शर्मा (कोषाध्यक्ष) और राजन मनचंदा (संयुक्त सचिव) पद के उम्मीदवार हैं।

रजत शर्मा ने नामांकन भरने के बाद कहा, इस ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब से मैंने डीडीसीए का चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की है क्योंकि यह वह जगह है जहां से मेरी काफी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। मैं क्रिकेटर तो नहीं बन सका लेकिन क्रिकेट मेरा पैशन रहा है। मैंने 25 साल के पत्रकारिता में बहुत मान-सम्मान हासिल किया और अब मैं क्रिकेट और डीडीसीए के माध्यम से वापस समाज को कुछ देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि डीडीसीए द्वारा विश्व स्तरीय खिलाड़ी देश को देने की प्रक्रिया जारी रहे। हमारे युवा क्रिकेटरों को सभी जरूरी सुविधाएं और अच्छी कोचिंग मिले, निष्पक्ष तरीकों से उनका चुनाव किया जाए।

रजत शर्मा ने कहा, मैंने बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए समयबद्ध योजना तैयार कर ली है। खिलाड़ियों, सदस्यों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलना चाहिए। जब भी वे फिरोजशाह कोटला आएं। कुल लोगों ने अपने निजी फायदे के लिए डीडीसीए को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन मैं डीडीसीए की कमान संभालने के बाद इसे इसका खोया हुआ सम्मान वापस करूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close