फीफा विश्व कप के बाद गोलकीपर रोमेरो को अर्जेटीना में वापसी की उम्मीद
ब्यूनस आयर्स, 12 जून (आईएएनएस)| अर्जेटीना के गोलकीपर सर्गियो रोमेरो को उम्मीद है कि वह फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। लंबे समय की चोट के कारण रोमेरो को फीफा विश्व कप से बाहर होना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोमेरो ने अपने करियर में अर्जेटीना के साथ दो विश्व कप टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है।
इस बार रूस में 14 जून से आयोजित होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में उनके स्थान पर नाहुएल गुजमान को शामिल किया गया है।
रोमेरो का चोटिल होना जॉर्ज साम्पोली की अर्जेटीना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। उनका अनुभव टीम के लिए बेहद मायने रखता है।
अर्जेटीना के 31 वर्षीय दिग्गज गोलकीपर को घुटने में चोट लगी है और उनके चोट की सर्जरी होनी है।
रोमेरो ने कहा, मैं रिहेबिलिटेशन शुरू कर रहा हूं, लेकिन टीम को ऐसे गोलकीपर की जरूरत है, जो उनके साथ हर दिन अभ्यास करे। इसीलिए, उन्होंने मुझे बाहर कर दिया।