IANS

यूक्रेन के 555,000 नागरिकों ने ईयू की वीजा मुक्त यात्रा की

कीव, 12 जून (आईएएनएस)| बीते साल 11 जून को वीजा मुक्त व्यवस्था के शुरू होने के बाद से अब तक यूक्रेन के 555,000 नागरिक बिना वीजा के यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों का भ्रमण कर चुके हैं। ‘स्टेट बार्डर गार्ड सर्विस ऑफ यूक्रेन’ (एसबीजीएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसबीजीएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करीब यूक्रेन के लगभग 64 फीसदी नागरिकों ने ईयू की वीजा मुक्त यात्रा के लिए ग्राउंड ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया, जबकि बाकी ने हवाई यात्रा का इस्तेमाल किया।

एसबीजीएस के प्रवक्ता ओलेग स्लोबोडियन के मुताबिक, पिछले साल भर में यूक्रेन के लोगों ने यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा दो करोड़ बार की है, जो एक साल पहले के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वीजा मुक्त व्यवस्था यूक्रेन के बायोमेट्रिक पासपोर्टधारी लोगों को वीजा के बिना ईयू के किसी भी देश में 90 दिनों तक रहने की अनुमति देता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close