IANS
किम, ट्रंप ने साथ में चहलकदमी की
सिंगापुर, 12 जून (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कैपेला होटल में चहलकदमी की। दोनों नेताओं की यह पहली ऐतिहासिक बैठक है।
ट्रंप और किम जोंग सिंगापुर के स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे मिले और और दोनों नेताओं ने ब्रिटिश-औपनिवेशिकशैली में बने होटल के प्रांगण में 12 सेकंड तक गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
इसके बाद दोनों की बैठक हुई।
समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक, इस चहलकदमी के बाद ट्रंप ने किम को अपनी कार ‘द बीस्ट’ दिखाई।
समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार, किम और ट्रंप एक संयुक्त घोषणापत्र पर भी हस्ताक्षर करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि वार्ता कैसी रही, ट्रंप ने कहा, बहुत-बहुत बढ़िया।