धरासू, गौचर और पिथौरागढ़ हवाई पट्टियों को दोबारा चालू करेगी उत्तराखंड सरकार
सेना को सैन्य अभ्यास, गोलाबारी व हवाई परीक्षण करने में मिलेगी मदद
उत्तराखंड सरकार धरासू, गौचर और पिथौरागढ़ हवाई पट्टियों को दोबारा चालू करने जा रही है। इन हवाई पट्टियों के दुबारा सक्रिय हो जाने पर अब वायु सेना को सैन्य अभ्यास, गोलाबारी व हवाई परीक्षण करने में मदद मिल पाएगी।
वायु सेना ने इन हवाई पट्टियों को दुबारा से चालू किए जाने पर उत्तराखंड सरकार के महत्वपूर्ण सहयोग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील है। राज्य सरकार सेना को हर सम्भव सहयोग देने के लिए तत्पर है।
मंगलवार को सचिवालय में वायु सेना की मध्य कमान के अधिकारियों की मुख्यमंत्री रावत के साथ बैठक हुई। योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए विंग कमांडर आशुतोष मिश्रा ने बताया, ” स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इसके लिए संयुक्त सर्वे कर लिया गया है। यह क्षेत्र आबादी से काफी दूर है। प्रशिक्षण में बहुत ही कम क्षमता के बमों का प्रयोग किया जाता है। इसमें केवल रोशनी व धुंआ होता है।”
” वर्ष में केवल तीन सप्ताह के लिए इस क्षेत्र की आवश्यकता होगी। सरकार द्वारा अभ्यास संबंधी अधिसूचना जारी करने व स्पष्ट अनुमति देने के बाद ही अभ्यास किया जाएगा। इसमें जो भी बम गिराए जाते हैं उन्हें इकट्ठा कर साफ करने की जिम्मेदारी वायुसेना की होगी।” विंग कमांडर आशुतोष मिश्रा ने आगे बताया।