अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन की तैयारियां हुई तेज़, जल्द कीजिए पंजीकरण
योग दिवस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने की विशेष बैठक
उत्तराखंड में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज़ी से पूरी की जा रही है। इस विशेष आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के सभी सरकारी विभागों को ज़िम्मेदारी देने के लिए मुख्य सचिव, उत्तराखंड उत्पल कुमार सिंह ने बैठक की है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन की तैयारियों के बारे में केंद्रीय संस्थाओं और संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अपने प्रतिभागियों के सत्यापन की ज़िम्मेदारी उनकी संस्था प्रमुख की होगी। आह्वान किया कि केंद्रीय संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
सचिव आयुष आरके सुधांशू ने बताया, ” जिनका पंजीकरण अभी तक नही हुआ है, वो [email protected] पर ऑनलाइन या विज्ञापित फॉरमेट पर फॉर्म भरकर ऑफ लाइन पंजीकरण करा लें। जिन संस्थाओं को परिवहन की जरूरत है, वे वाहनों की मांग जिलाधिकारी देहरादून को दे दें।”
” देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर सामान्य योगाभ्यास क्रम (कॉमन योगा प्रोटोकॉल) का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।” सचिव आयुष ने आगे बताया ।