वेदांता ने इलेक्ट्रोस्टील का प्रबंधन नियंत्रण में लिया
कोलकाता, 11 जून (आईएएनएस)| अनिल अग्रवाल की प्रमोटेड कंपनी वेदांता ने आईबीसी के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल द्वारा अपनी समाधान योजना को मंजूरी मिलने के बाद कर्ज से लदी इलेक्ट्रोस्टील का प्रबंधन नियंत्रण हासिल कर लिया है।
वेदांता ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, वेदांता स्टार लि. ने दिवालिया और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) 2016 के तहत अनुमोदित समाधान योजना के मुताबिक इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स का प्रबंधन नियंत्रण हासिल कर लिया है।
फाइलिंग में कहा गया कि अनुमोदित समाधान योजना को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रोस्टील के एस्क्रो खाते में एक अग्रिम राशि जमा की गई है और एक नए निदेशक मंडल का गठन किया गया है।
समाधान योजना के लागू होने के बाद वेदांता पर इलेक्ट्रोस्टील का करीब 90 फीसदी भुगतान शेयर पूंजी होगा। शेष 10 फीसदी इलेक्ट्रोस्टील के मौजूदा शेयरधारकों और वित्तीय लेनदारों को दिए जाएंगे, जो दिए गए उधार के बदले ये शेयर हासिल करेंगे।