IANS

‘ड्यूरागार्ड सीमेंट-नो गैप’ अभियान से जुड़े कोहली, डिविलियर्स

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व करने वाले विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल और ब्रैंडन मैकलम न्यूवोको विस्तास कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ‘ड्यूरागार्ड सीमेंट-नो गैप’ अभियान से जुड़ गए हैं।

न्यूवोको विस्तास ने अपने लोकप्रिय सीमेंट ब्रांड-ड्यूरागार्ड की टीवीसी के नवीनतम सेट को प्रस्तुत किया। ऐसे में इस अभियानके तहत वह ग्राहकों को ड्यूरागार्ड सीमेंट की अभिनव और मुख्य विशेषताओं से परिचित करवाएगा।

इस अभियान के बारे में न्यूवोको विस्तास की ‘सेल्स मार्केटिंग और इनोवेशन’ की प्रमुख मधुमिता बासु ने कहा, न्यूवोको के पास ऐसे ब्रांड बनाने की विरासत है, जो उपभोक्ता से जुड़े हैं। भारत में क्रिकेट अधिकांश लोगों के दिल में अपना एक विशेष स्थान रखता है। ऐसे में यह हमारे लिए एक स्वाभाविक मंच था, जिस के माध्यम से हम देश में हर घर में अपनी पहुँच बना पाए। ड्यूरागार्ड सीमेंट एक अग्रणी उत्पाद है जो ग्रामीण और शहरी घर निर्मातओं की विकट आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

इस अभियान को जून, जुलाई के माह के लिए प्रिंट, रेडियो, टेलीविजन, बाहय और सोशल मीडिया-एवं -डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जा रहा है। इस आईपीएल सीजन में ड्यूरागार्ड सीमेंट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रिंसिपल साझेदार था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close