टीपीआरईएल ने 150 मेगावॉट सौर पीवी परियोजना की बोली जीती
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| देश की प्रमुख एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पॉवर रिन्यूएबल इनर्जी लि. (टीपीआरईएल) ने महाराष्ट्र में दीर्घकालिक आधार पर 150 मेगावॉट सौर पीवी परियोजना का निविदा प्राप्त करने में सफल रही है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टाटा ने इस परियोजना को विकसित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जीता है और महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. (एमएसईडीसीएल) के साथ 25 सालों के लिए बिजली खरीद समझौता किया है, जो कि महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एमईआरसी) द्वारा लागू टैरिफ के अनुमोदन के अधीन है।
टाटा पॉवर के अध्यक्ष (नवीकरणीय) अशीष खन्ना ने कहा, हमारा उद्देश्य देश को ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है और इस क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व हासिल करना है। टीपीआरईएल, टाटा पॉवर समूह की नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो हैं और इसने स्वच्छ ऊर्जा स्त्रोंतों से 30-40 फीसदी उत्पादन क्षमता हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।
टाटा पॉवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, हम नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र पर ध्यान दे रहे हैं और खासतौर से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार कर रहे हैं। नई प्रौद्योगिकीयों के आने से हमें उम्मीद है कि पीएलएफ में और नवीकरणीय कारोबार से मिलने वाले प्रतिफल में सुधार होगा। मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में हम नेतृत्व की स्थिति हासिल कर लेंगे और इसे बरकरार रखेंगे।