IANS

अमेरिकी पर्यटन कंपनी पूर्वोत्तर की महिलाओं को देगी रोजगार

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पूर्वोत्तर प्रांतों की महिलाओं को रोजगार का अवसर मुहैया कराकर उनका सशक्तीकरण करने के मकसद से सोमवार को अमेरिकी कंपनी एयरबीएनबी के साथ एक करार किया। एयरबीएनबी हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की कंपनी है, जहां यह पूर्वोत्तर की महिलाओं के लिए रोजगार दिलाने का काम करेगी।

एनसीडब्ल्यू और एयरबीएनबी के बीच साझेदारी के तहत शुरुआत में प्रयोग के तौर पर पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में कौशल विकास केंद्रित कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा के अनुसार, राज्य महिला आयोग ने इन तीनों प्रदेशों से 10 महिलाओं को चुना है, जिन्हें अपने घर में अतिथिशाला चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए बैंक से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और प्रौद्योगिकी समर्थित पर्यटन व आतिथ्य के क्षेत्र में आजीविका चलाने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित कर्मचारी बाद में अन्य महिलाओं प्रशिक्षित करेंगी और उनकी अतिथिशाला को एयरबीएनबी के वेबपेज पर दर्शाएंगी।

शर्मा ने कहा, इससे डिजिटल समावेशन और महिलाओं की अगुवाई में पर्यटन व आतिथ्य उद्यम का सृजन होगा और उससे उनके आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण का मार्ग सुगम होगा।

एयरबीएनबी के ग्लोबल पॉलिसी हेड क्रिस लेहान ने कहा, भारत के पूर्वोत्तर में पर्यटन की काफी संभावना है और यह एयरबीएनबी के लिए प्राथमिकता वाला बाजार है। हम एनसीडब्ल्यू के साथ साझेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close