कैलाश मानसरोवर यात्रा पहुंचेगी उत्तराखंड, गूंजेगा हर-हर महादेव का नाम
12 जून 2018 को उत्तराखंड पहुंचेगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
उत्तराखंड में पर निकले दल के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई थी। यात्रा के ठहरने का बंदोबस्त कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) तेज़ी से कर रहा है।
मंगलवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा उत्तराखंड पहुंचेगी। कैलाश मानसरोवर यात्रा के स्वागत के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।12 जून को इस यात्रा का पहला जत्था दिल्ली से काठगोदाम पहुंचेगा, इसके बाद यह दल अल्मोड़ा में रात में विश्राम करेगा।
कैलाश मानसरोवर यात्रा अल्मोड़ा से धारचुला पहुंचेगी, उसके बाद गुंजी क्षेत्र में यात्रियों का मेडिकल कैंप लगेगा। कैलाश मानसरोवर यात्रा का दल लगभग एक महीने में अपनी यात्रा पूरी कर लेगा। इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा आठ सितंबर तक चलेगी। इस यात्रा में 1,000 से अधिक यात्री कैलाश मानसरोवर में दर्शन करेंगे। इस बार कैलाश मानसरोवर यात्री उत्तराखंड में चल रही होम स्टे योजना का लाभ उठा पाएंगे।