आईओए, एचआई का साई से खाद्य गुणवत्ता, स्वच्छता में सुधार का आग्रह
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) और हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण को खाद्य गुणवत्ता और स्वच्छता में सुधार का आग्रह कर पत्र लिखा है। हरेंद्र ने बेंगलुरू में स्थित साई केंद्र में खाने और स्वच्छता के स्तर के खिलाफ शिकायत की।
मुख्य कोच हरेंद्र ने शनिवार को एचआई को लिखे पत्र में कहा कि खून की जांच से यह पता चला है कि अधिकतर खिलाड़ियों को खाने से संबंधित परेशानियां हैं, जो एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी, एशियाई खेलों और एफआईएच विश्व कप में उनके प्रदर्शन पर प्रभाव डाल सकती है।
उन्होंने कहा, मैं आपका ध्यान बेंगलुरू के साई केंद्र में खाद्य गुणवत्ता के स्तर पर डालना चाहता हूं, जिसमें कमी है। खाने में तेल की मात्रा अधिक होना और मीट की कमी। कुछ खिलाड़ियों और स्टॉफ के खाने में कीड़े और बाल भी पाए गए हैं।
हरेंद्र ने कहा, मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि स्वच्छता को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन साफ नहीं हैं।
उन्होंने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों से पहले खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय शिविरों में से एक का दौरा किया था और अधिकारियों से इन मुद्दों को 48 घंटों के भीतर सुलझाने को कहा था।
राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जब राठौड़ ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर का दौरा किया था, तब हरेंद्र सिंह महिला टीम के कोच थे।
हरेंद्र की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए आईओए के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने साई की महानिदेशक नीलम कपूर से इस मुद्दे को संबोधित करने का आग्रह किया है।
बत्रा ने कहा, मैं साई से आग्रह करता हूं कि वह बेंगलुरू स्थित साई केंद्र में खाद्य गुणवत्ता और स्वच्छता के स्तर का ध्यान रखे, क्योंकि यह खिलाड़ियों के हित में है। अगर हम अपने एथलीटों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं, तो हमें भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने की जरूरत है।
आईओए के अध्यक्ष ने कहा, इन मुद्दों को सुलझाने में अपना समय दीजिए, क्योंकि यह समस्या साई के सभी केंद्रों में है।