जयनगर सीट के लिए अपरान्ह एक बजे तक 34 फीसदी मतदान
बेंगलुरू, 11 जून (आईएएनएस)| जयनगर विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदान की गति औसत बताई गई है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, विधानसभा क्षेत्र के सभी 216 मतदान केंद्रों पर अपरान्ह एक बजे तक 34 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। कुछ ईवीएम में खामियां आईं जिसे ठीक कर लिया गया है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है।
बेंगलुरू के जयनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,12,252 पंजीकृत मतदाता हैं।
अधिकारी ने कहा कि सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक 10 फीसदी और 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बी.एन विजय कुमार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था। उनका चार मई को निधन हो गया था।
भाजपा ने विजय कुमार के छोटे भाई बी.एन प्रह्लाद को उम्मीदवार बनाया है।
जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के उम्मीदवार कालेगौड़ा के कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के समर्थन में पांच जून को चुनाव मैदान छोड़ देने के बाद अब दोनों राष्ट्रीय दलों के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है।
नौ निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ कुल 19 प्रतिभागी चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ने वाली दूसरी महिला उम्मीदवार प्रजा रैयत राज्य पक्षा की नईमा खानम हैं।
मतों की गिनती बुधवार को होगी।