बिहार : भूमि विवाद में घर फूंका, 2 बच्चों की मौत, दंपति की हालत नाजुक
कटिहार, 11 जून (आईएएनएस)| बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक परिवार को घर में जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, घोरदह गांव में बज्जन दास गांव के ही एक चौक के समीप अपनी चाय की दुकान चलाते थे। इस जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से इनका विवाद था।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात दास परिवार के लोग जब अपने घर में सोए हुए थे, तभी कुछ लोगों ने घर का दरवाजा बाहर से बंदकर घर में आग लगा दी। इस घटना में दो बच्चों प्रीति और किरण की मौत हो गई, जबकि बज्जन और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए।
घायल अवस्था में दोनों को कटिहार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला भूमि विवाद का लग रहा है। पुलिस मामले की सभी कोणों से छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।