IANS

हांगकांग की आजादी के समर्थक कार्यकर्ता को 6 साल की जेल

हांगकांग, 11 जून (आईएएनएस)| हांगकांग की आजादी के समर्थक कार्यकर्ता को 2016 में प्रदर्शनों के दौरान हुए दंगों में उनकी संलिप्तता के लिए छह साल की सजा सुनाई गई है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हांगकांग के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसिद्ध चेहरे में से एक एडवर्ड लियुंग और अन्य को शहर में अबतक के सबसे जोरदार प्रदर्शनों में उनकी भूमिका के लिए सजा दी गई।

27 वर्षीय लियुंग को 54 दिन तक चले मुकदमे में मोंग कोक में आठ और नौ फरवरी 2016 को हुई झड़पों के दौरान एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट का दोषी पाया गया।

स्वतंत्रता समर्थक समूह हांगकांग इंडीजिनियस के पूर्व प्रवक्ता लियुंग को झड़प में उनकी भूमिका के लिए 18 मई को सर्वसम्मति से दोषी ठहराया गया।

वहीं लो किन-मैन को आठ साल और वांग का-कुई को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई।

जज अंथिया पैंग ने कहा कि राजनीतिक उद्देश्य की वजह से हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close