उत्तराखंड के आखिरी गांव तक इंटरनेट पहुंचाएगा एक खास गुब्बारा
पर्वती क्षेत्रों में 7.5 किमी की दूरी तक आसानी से प्रदान की जा सकेगी इंटरनेट सुविधा
उत्तराखंड की जनता को आसानी से इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने एयरोस्टैट बलून तकनीक का सहारा लिया है। इस खास तरह के गुब्बारे से उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी गांवों तक मुफ्त वाई-फाई सिग्नल पहुंचेंगे। इससे जनता को आसानी से इंटरनेट की सुविधा मिल पाएगी।
हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के आईटी पार्क में देश का पहला ऐसा एयरोस्टैट बलून शुरू किया, जो न सिर्फ लोगों को आसानी से इंटरनेट सुविधा देगा, बल्कि आपदा आने के समय यह खोए हुए लोगों को ढूंढने और बाचव दलों की मदद भी करेंगा। इस खास गुब्बारे की मदद से उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग और आकाशीय निगरानी में मदद मिलेगी।
इस खास गुब्बारे को उड़ाने के लिए हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता है। इसमें कई तरह के कैमरे और हाई पावर इंटरनेट मॉडम लगा हुआ है। यह बलून दो हफ्तों तक वातावरण में उड़ता रह सकता है।
मुंबई में विकसित किए गए एयरोस्टैट बलून की कीमत करीब 50 लाख रुपए है और यह पांच एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ 7.5 किमी की दूरी तक इंटरनेट सुविधा प्रदान कर सकता है।