फीफा ने विश्व कप के लिए वीएआर संचालन कक्ष का अनावरण किया
मॉस्को, 10 जून (आईएएनएस)| फीफा ने 14 जून से रूस में शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के लिए शनिवार को वीडिया असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) संचालन कक्ष का अनावरण किया।
फीफा रेफरिंग विभाग के प्रमुख मासिमो बुसाका ने संवाददाता सम्मलेन में कहा कि वीएआर आगामी विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि मैदान में मौजूद अधिकारियों पर ख्ेाल को संचालित करेन की अधिक जिम्मेदारी होगी।
वीएआर मुख्यालय में दो छोटे कमरे हैं और बहुत सारे टीवी स्क्रीन। चार असिस्टेंट रेफरी हमेशा खेल को देखेंगे और मैदान पर मौजूद तीन रेफरियों की मदद करेंगे।
बुसाका ने बताया कि वीएआर सिस्टम में करीब 13 लोगों को लगाया जाएगा जबकि कम से कम छह अन्य रेफरी को भी बुलाया जा सकता है। छह रेफरी वह होंगे जो मैदान पर व्यस्त नहीं होंगे।
असिस्टेंट रेफरी के चार सदस्यीय समूह को हर रोज एक मैच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। हालांकि, जरूरत पड़ने पर वह अधिक कार्य भी कर सकते हैं।
एक रेफरी खेल के दौरान उत्पन्न विवादित क्षणों का विश्लेषण करेगा जबकि दूसरा हमेशा मैच पर नजर बनाए रखेगा। तीसरा रेफरी ऑफ साइड पर निर्णय देगा और चौथ बैक-अप प्रदान करने का कार्य करेगा।
वीएआर मोनिटर के काम करने के लिए कुल 33 कैमरा लगाए जाएंगे जबकि प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले से इसकी संख्या बढ़ाकर 35 कर दी जाएगी। तस्वीरें एक फाइबर-ओप्टिक नेटवर्क के जरिए पहुंचेगी जबकि तकनीकी परेशानियों के लिए सैटलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।
वीएआर मुख्यालय मॉस्को के बाहर अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र (आईबीसी) में स्थित है। इसका उद्घाटन शनिवार को फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैंटिनो ने किया।