तमिलनाडु : टीवी चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करने की निंदा
चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)| राजनीतिक दलों ने रविवार को तमिलनाडु पुलिस द्वारा कोयंबटूर में एक चर्चा आयोजित करने पर एक टीवी चैनल, इसके एक कर्मचारी व एक फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज करने की निंदा की। एमडीएमके के महासचिव वाइको ने कहा कि यह प्रेस की आजादी पर हमला है।
पुथियाथलाईमुरई चैनल ने शुक्रवार की चर्चा को रिकॉर्ड किया। इस चर्चा का शीर्षक था कि तमिलनाडु में प्रदर्शन लोगों के अधिकारों के लिए है या राजनीतिक कारणों के लिए?
इस चर्चा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया।
फिल्म निर्माता अमीर के बात शुरू करने पर लोगों के एक समूह ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रयास बेकार रहा और कार्यक्रम को तय समय पहले खत्म कर दिया गया।
पुलिस ने हॉल मालिकों से शिकायत मिलने के बाद एक मामला दर्ज किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तमिलनाडु के सचिव आर. मुथारासन ने राज्य सरकार से मामला वापस लेने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए मद्रास रिपोर्टर्स गिल्ड ने एक बयान में मामला दर्ज करने को अनुचित बताया।
बयान में कहा गया, मामला सिर्फ प्रेस की आजादी को रोकने का ही नहीं है, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भी है, जिसकी संविधान में गारंटी दी गई है।
इसमें कहा गया, इस तरह के कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न राजनेताओं और राजनीतिक दलों द्वारा जाहिर की गई राय चैनल की नहीं होती हैं। इस तरह के कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न प्रकार की राय व्यक्त की जाती है और चैनल किसी भी तरह से इन बयानों व राजनीतिक दलों व राजनेताओं के इस तरह के बयानों के लिए जिम्मेदार नहीं होता है।