जेईई (एडवांस्ड) का परिणाम घोषित, पंचकुला के प्रणव ने किया टॉप
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांसड) के परिणामों की घोषणा की, जिसमें हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले प्रणव गोयल ने 360 में से 337 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
देश के 23 आईआईटी में कुल 18,158 परीक्षार्थियों ने दाखिले के लिए अर्हता प्राप्त की है। परीक्षा में 1,55,158 परीक्षार्थी बैठे थे।
कोटा के साहिल जैन और दिल्ली के कलश गुप्ता ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
सफल परीक्षार्थियों में 16,062 लड़के हैं और 2,076 लड़कियां हैं।
आरक्षित श्रेणी के तहत 3,140 ओबीसी, 4,709 एससी और 1,495 एसटी श्रेणी के परीक्षार्थी पास हुए हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार, आईआईटी ने पहली बार महिला उम्मीदवारों के लिए 800 सीटें आरक्षित किया था ताकि ‘लिंग संतुलन में सुधार’ किया जा सके।