ट्रंप ने जी-7 बयान की पुष्टि नहीं करने का निर्देश दिया
क्यूबेक सिटी (कनाडा), 10 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधियों को यहां जी-7 सम्मेलन के अंत में जारी संयुक्त बयान की पुष्टि नहीं करने का निर्देश दिया है। जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के बाद रवाना होने से कुछ ही देर में एयर फोर्स वन विमान में सवार ट्रंप ने ट्वीट किया, जस्टिन (कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो) द्वारा अपने संवाददाता सम्मेलन में झूठे बयान के और इस तथ्य के आधार पर कि कनाडा हमारे अमेरिकी किसानों, श्रमिकों और कंपनियों पर बड़े पैमाने पर सीमा शुल्क लगा रहा है, मैंने अपने अमेरिकी प्रतिनिधियों को (जी-7 के) बयान की तसदीक नहीं करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि हम अमेरिकी बाजार में ऑटोमोबाइल की बाढ़ पर सीमा शुल्क को देख रहे हैं!
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात के लिए सिंगापुर जाने के दौरान रास्ते में ही ट्रंप ने ट्वीट किया, कनाडा के पीएम जस्टिन टड्रो ने जी-7 बैठक के दौरान एकदम दबा हुआ विनम्र सा व्यवहार किया और जैसे ही मैं वहां से निकला उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘अमेरिकी शुल्क तो अपमानजनक जैसे हैं’ और यह कि उन्हें ‘दबाया नहीं जा सकता है’।
ट्रंप ने यह भी ट्वीट किया कि कनाडा द्वारा अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर सीमा शुल्क लगाने के जवाब में कनाडाई स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर अमेरिका ने सीमा शुल्क लगाया है।
ट्रंप के ट्वीट के जवाब में जस्टिन टड्रो के कार्यालय ने कहा कि टड्रो सार्वजनिक और निजी, दोनों स्तरों की बातचीत के दौरान ट्रंप के साथ एक ही जैसी बात पर कायम रहे हैं।
टड्रो के कार्यालय ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, हम शिखर सम्मेलन में यहां जो कुछ भी हासिल कर चुके हैं, उस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जो उन्होंने सार्वजनिक रूप से और राष्ट्रपति के साथ निजी बातचीत में पहले नहीं कहा है।
इससे पहले टड्रो ने कहा था कि सभी जी-7 सदस्य देशों ने अमेरिका और अन्य जी-7 देशों के बीच हालिया तनाव के बावजूद जी-7 के संयुक्त बयान का समर्थन किया है।