फ्लीटवुड मैक के गिटारवादक डैनी किरवान का निधन
लंदन, 10 जून (आईएएनएस)| रॉक बैंड फ्लीटवुड मैक के पांच एल्बम में नजर आ चुके ब्रिटिश संगीतकार व गिटारवादक डैनी किरवान का यहां निधन हो गया। बैंड ने यह जानकारी दी।
‘सीएनएनडॉट कॉम’ के मुताबिक, शुक्रवार को उनका निधन हुआ। वह 68 साल के थे।
बैंड के सह-संस्थापकों में से एक मिक फ्लीटवुड ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, हमारे शुरुआती सालों में डैनी एक बड़ी ताकत थे।
उन्होंने कहा, ब्लूज के प्रति उनके प्यार के चलते उनसे 1968 में फ्लीटवुड मैक में शामिल होने के लिए कहा गया, जो कई सालों तक उनके संगीतमय सफर का घर रहा।
फ्लीटवुड मैक में शामिल होते समय किरवान की उम्र 18 साल थी। उस समय फ्लीटवुड, जॉन मैकवी, पीटर ग्रीन और जेरेमी स्पेंसर बैंड के सदस्य थे।
उन्होंने बैंड में बतौर गायक, गीतकार और गिटारवादक के रूप में काम किया। सबसे पहले 1969 में वह बैंड के एल्बम ‘देन प्ले ऑन’ में नजर आए। उनका काम ‘किलन हाऊस’ और ‘फ्यूचर गेम्स’ सहित कई अन्य एल्बम में भी देखने को मिला।
एल्बम ‘बेयर ट्रीज’ की रिलीज के तुरंत बाद किरवान को 1972 में बैंड से निकाल दिया गया।
फ्लीटवुड ने कहा कि किरवान को उनके संगीत के लिए हमेशा याद किया जाएगा।