IANS
गरीब बालिकाओं को शिक्षित करने पर जेकेपी को सम्मान
बैंकाक, 10 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गरीब व वंचित वर्ग की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए जगद्गुरु कृपालु परिषत (जेकेपी) को यहां एक कार्यक्रम में ‘वर्ल्ड आइकन अवार्ड 2018’ से सम्मानित किया गया। एम4यू द्वारा स्थापित इस पुरस्कार को जेकेपी के ट्रस्टी राम पुरी ने इसकी चेयरपर्सन विशाखा त्रिपाठी की ओर से थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में ग्रहण किया।
पुरी के मुताुिबक, जेकेपी प्रतापगढ़ में कृपालु गर्ल्स विद्यालय, कृपालु गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज और कृपालु गर्ल्स प्राइमरी स्कूल के जरिए करीब पांच हजार गरीब बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा, इसका उद्देश्य उन्हें प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।