भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)| देश की सबसे बड़ी बीमा कम्पनियों में से एक-भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 2016-17 में 608 करोड़ रुपये के बिजनेस प्रीमियम में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्तवर्ष 2017-18 में 730 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम दर्ज किया है। कंपनी का रिन्यूअल प्रीमियम 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 954 करोड़ रुपये रहा जो 2016-17 में समान अवधि के दौरान 788 करोड़ रुपये था।
कुल प्रीमियम में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले साल की इसी अवधि में 1397 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 के दौरान 1684 करोड़ रुपये रहा।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 2016-17 में 120 करोड़ रुपये के नुकसान के बाद वित्तववर्ष 2017-18 में 5 करोड़ रुपये का पहला लाभ दर्ज किया है।
कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में इसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा, हमें खुशी है कि कंपनी पिछले वित्तवर्ष फायदे में रही। यह हमारी आगे की यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमने अपने कार्यों में खर्च का अनुपात बहुत कम कर दिया है। कॉस्ट एफिशियंसी, ऊंचे रिन्यूअल प्रीमियम, बेहतर उत्पाद मिक्स और प्रोडक्टिविटी तथा उच्च स्थिरता से कंपनी को लाभ अर्जित करने में मदद मिली।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना भारत में सन 2006 में हुई थी और उसके बाद पहली बार है, जब इस कंपनी ने बिजनेस में लाभ दर्ज किया है। अब यह भारत में लाभ अर्जित करने वाली बीमा कंपनियों की सूची में आ गई है।
सेठ ने कहा, राजस्व एवं नए बिजनेस में मजबूत वृद्धि के बावजूद हम ग्राहकों की ओर केंद्रित रहेंगे। ग्राहक ही हमारा उद्देश्य हैं और हम टेक्नोलॉजी द्वारा पॉवर्ड डिलीवरी मोड्स के साथ नए युग की पार्टनरशिप में पारंपरिक उत्पाद प्रदान करते रहेंगे। हमारे नए चैनल्स एवं एजेंट प्रोडक्टिविटी की मदद से हम तीव्र वृद्धि करते हुए फायदेमंद यात्रा जारी रखेंगे।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्तवर्ष में 50 नई शाखाओं के साथ अपना वितरण नेटवर्क भारत में 187 ऑफिसों तक विस्तृत कर लिया है। 2017-18 के दौरान कंपनी ने अपने एडवाईजरों की संख्या 10,000 तक बढ़ा ली है और इसने भारत में अपने वितरण नेटवर्क के विस्तार के लिए 1000 से अधिक सेल्स मैनेजर नियुक्त कर दिए हैं।
सेठ ने आगे कहा, भविष्य में हमारा केंद्रण वृद्धि पर होगा, जिसमें गैर परंपरागत चैनल, मजबूत लाभ एवं ऑपरेशनल एफिशियंसी तथा बीमा प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को मित्रवत और सुगम माध्यम प्रदान करना शामिल है, ताकि देश के बीमा बाजार, बढ़ते मध्यम वर्ग और युवा बीमा जनसंख्या के साथ घरों में बढ़ती बचत का सही दिशा में उपयोग किया जा सके।