मप्र में गर्मी से राहत
भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने मौसम सुहावना हो गया है। रविवार की सुबह गर्मी का असर कम रहा। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य में रविवार की सुबह गर्मी से राहत देने वाली रही। कहीं-कहीं हल्के बादलों का डेरा रहा तो कहीं धूप निकली। इसके बावजूद भी धूप की चुभन कम महसूस हुई। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों ग्वालियर में 40.6 मिलीमीटर, सागर में 50.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और गर्मी का असर कम हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, मानसून के आने में अभी वक्त है।
राज्य में बारिश ने मौसम के मिजाज बदल दिए हैं। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री, इंदौर का 25़ 5 डिग्री ग्वालियर का 24.1 डिग्री और जबलपुर का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री, इंदौर का 37.2 डिग्री, ग्वालियर का 42.1 डिग्री और जबलपुर का 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।