Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
क्रेन्क फेस्ट में करीब से जानिए उत्तराखंड के पहाड़ी संस्कृति
स्थानीय पकवानों का उठाइए ज़ायका, जानिए उत्तराखंड की लोक कलाओं को
उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘क्रेन्क फेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। क्रेन्क फेस्ट में कुमाऊंनी व्यंजन, ऐपण और अल्मोड़ा की बाल मिठाई के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह फेस्ट 22 जून से 24 जून तक आयोजित किया जाएगा।
इस फेस्ट के बारे में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस फेस्ट का मकसद लोगों को पहाड़ी संस्कृति और विरासत से रूबरू कराना है। क्रेन्क फेस्ट में कुमाऊनी व्यंजन, ऐंपण, हस्तशिल्प, यहां की प्रसिद्ध मिठाई सहित अन्य स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे।
क्रेन्क फेस्ट में पहाड़ी पकवानों के अलावा अल्मोड़ा बाज़ार से कसार देवी तक हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा। इस हेरिटेज वॉक में शास्त्रीय संगीत, भारतीय नृत्य विधा, कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित फिल्म से लोगों को कुमाऊं की विरासत से रूबरू कराया जाएगा।
इस फेस्ट की मदद से यहां पर स्थानीय लोगों को अपनी आय बढ़ाने और छोटा व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी। इस बारे में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने आगे बताया, ” इस आयोजन की मदद से महिला स्वयं सहायता समूहों के अलावा, स्थानीय क्षेत्रों के उत्पादों की प्रर्दशनी भी महोत्सव में लगाई जाएगी।इससे लोगों को कमाई का नया ज़रिया मिलेगा।”