आंधी-पानी और आसमानी बिजली से उप्र में 26 की मौत
लखनऊ, 9 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में 8 जून को आए आंधी-तूफान एवं आकाशीय विद्युत से 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस प्राकृतिक आपदा में 4 पशुहानि भी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
योगी ने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रभावित लोगों को आज ही राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों एवं अन्य प्रभावित लोगों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। राहत कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि शुक्रवार 8 जून को आंधी-तूफान एवं आकाशीय विद्युत से प्रदेश के 11 प्रभावित जनपदों में 26 जनहानि तथा 4 पशुहानि हुई है। इनमें जौनपुर व सुल्तानपुर में 5-5, चंदौली व बहराइच में 3-3, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी व प्रतापगढ़ में 1-1, उन्नाव में 4 तथा रायबरेली में 2 जनहानियां हुई हैं। इसी प्रकार कन्नौज में 3 तथा चंदौली में 1 पशुहानि हुई है।